PSU Stock : बहुत सारी सरकारी कंपनियां है जिन्होंने अपने निवेशक को बेहतरीन रिटर्न प्रदान किए हैं आज हम बात करेंगे ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड कंपनी के बारे में जिस पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के द्वारा आने वाले भविष्य में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद बताइए और टारगेट प्राइस देते हुए 360 रुपए का टारगेट प्राइस उन्होंने दिया है कंपनी के द्वारा बताया गया है कि इस स्टॉक में लगभग 10% का अपर सर्किट और लग सकता है और यह शेयर काफी अच्छी वैल्यू पर जा सकता है लिए समझने का प्रयास करते हैं ऑयल एंड नेचुरल गैस के बारे में विस्तार से आखरी कंपनी करती क्या है और कैसे इनका व्यापार बढ़ रहा है।
जानें ONGC Ltd के बारे में
आपको बता दे यह कंपनी गैस एंड ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड सेंट्रल पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो मिनिस्ट्री ऑफ़ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस द्वारा चलाई जाती है सरकार द्वारा इसे चलाया जाता है इनका हेडक्वार्टर दिल्ली में स्थित है कंपनी की शुरुआत 14 अगस्त साल 1956 में की गई थी मार्केट कैप इस कंपनी का 4017477 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 332 रुपए के आसपास एक कंपनी अपने निवेशकों को काफी तगड़ा डिविडेंड भी प्रदान करती है इनकी फेस वैल्यू अभी के समय ₹5 की बनी हुई है लगातार डिविडेंड राशि के कंपनी अपने निवेदन को देती रहती है साल में
डर से कंपनी की सेल्स में काफी अच्छी बढ़ोतरी हो रही है नेट प्रॉफिट कंपनी का काफी बेहतरीन तरीके से बढ़ रहा है। देखा जा सकता है कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स की बात करें या लगातार टोटल असेट्स की सभी में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है हालांकि कंपनी के टोटल असेट्स में काफी तेजी शुरू से ही बनी हुई थी प्रमोटर होल्डिंग देखे तो केवल 58% के आसपास प्रमोट होल्डिंग इस कंपनी में है और 27 परसेंट होल्डिंग करीब क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इस कंपनी में रखते हैं और सरकार भी 10% से ज्यादा होल्डिंग होल्ड करती है।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
बिल्कुल आपको बता दे मार्केट एक्सपर्ट और विशेषण इस बात पर काफी आकर्षित होते नजर आए हैं उन्होंने ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड कंपनी के बारे में बात कहते हुए इसके फ्यूचर ग्रोथ को काफी ज्यादा अच्छा और डिविडेंड राशि को काफी आकर्षक बताया है कंपनी के प्रोडक्शन में काफी इंप्रूवमेंट आया है वैल्यूएशन भी काफी अच्छी तरीके से बढ़ती दिखाई देने लगी है जिस वजह से स्टॉक में तेजी का माहौल बनना शुरू हुआ है बाकी सही फंडामेंटल विश्लेषण के साथ आप एक अच्छी निवेश की योजना बना सकते हैं।
ये भी पढ़े :
- Yes Bank में आ सकती हैं बड़ी गिरावट हों सकता हैं 17₹ का
- EV Charger लगेगा UP में सरकार ने दिया ऑर्डर अब शेयर में तेज़ी आई ?
- 5₹ का Penny Stock तेज़ी तूफ़ान जैसी लोग खरीद रहे हैं तगड़े शेयर
Disclaimer : moneycontrols.org हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है।
Nitish Sharma is an experienced content writer with a focus on the stock market, bringing over five years of expertise to his work. With a deep understanding of financial concepts and market dynamics, Nitish excels at crafting insightful and informative content that caters to both novice and seasoned investors. His ability to distill complex market data into clear, actionable advice has made him a valuable resource for readers seeking to navigate the financial landscape. Nitish’s commitment to delivering accurate and engaging market analyses reflects his passion for finance and dedication to his audience.