JP Power में आई फिर 5% की तेज़ी जानें क्या रहा कारण ?

JP Power Stock : ट्रेडिशनल पावर सेगमेंट की है कंपनी जो कॉल मीनिंग सैंड माइनिंग सीमेंट ग्रेडिंग थर्मल और हाइड्रोइलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन का कार्य कर रही है मार्केट कैप इस कंपनी का अभी के समय 13474 करोड रुपए का है और शेयर में तेजी के कारण चर्चाओं का विषय बन गई है अभी के समय इसका शेयर प्राइस 19 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है पिछले 1 वर्ष में इस स्टॉक में भी धुआंधार रिटर्न देते हुए 230 परसेंट का अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को प्रदान किया है।

हालांकि पिछले 6 महीने में यह शेयर साइडवेज रहा और 5 दिनों में 11% से ज्यादा का रिटर्न प्रदान किया कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ में पिछले 5 साल में थोड़ा इंप्रूवमेंट दिखाई देने लगा है सेल्स भी सालाना दर से बढ़ती हुई दिखाई दी है हालांकि नेट प्रॉफिट कंपनी का अभी के समय पॉजिटिव दिखाई देने लगा है साल 2020 के बाद प्रमोटर्स की होल्डिंग इस कंपनी में 24 पर्सेंट बनी हुई है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इस कंपनी में जमे हुए हैं जो करीब 25 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग लेकर बैठे हैं।

JP Power Stock की कुछ अच्छाइयां

यह कंपनी लगभग 39 परसेंट से ज्यादा की प्रॉफिट ग्रोथ CAGR पिछले 5 साल में दिखाई है इसके साथ इस स्टॉक की बुक वैल्यू को भी देखा जाए तो करीब 1.17 Times आगे बढ़ती हुई ट्रेड करती दिखाई दे रही है।

Compounded Sales Growth

10 Years:9%
5 Years:12%
3 Years:27%
TTM:17%

JP Power Stock की कुछ कमियां

यह कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद भी अपनी निवेशकों को डिविडेंड राज्य प्रधान नहीं कर रही है इसके अलावा देखा जा सकता है कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी पिछले 3 साल का लो दिखाई दे रहा है इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग भी 79% से ज्यादा प्लेज्ड है मतलब गिरवी रखी हुई है।

Compounded Profit Growth

10 Years:46%
5 Years:40%
3 Years:98%
TTM:2267%

Sanstar Share में हुआ तगड़ा धमाका 1 दिन में 20% तेज़ी, डबल कमाई ?

Disclaimer : moneycontrols.org हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है।

Leave a Comment