Cement Sector Stock में रखें अपनी पक्की नज़र इन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पे रखें नज़र

Cement Sector Stock Update : बजट 2024 आ चुका है भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर भी काफी पैसा अलॉट किया है जिस हिसाब से भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बढ़ रहा है उसको विकसित होता देख अनुमान लगाया जा सकता है आने वाले भविष्य में सीमेंट सेक्टर की भी काफी डिमांड बढ़ने वाली है भारत सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ मकान बनाने की बात की गई है जिसके तहत इसके कार्य को 5 वर्षों में पूरा किया जाएगा और जिस प्रकार 3 करोड़ मकान बनेंगे तो इसका सबसे बड़ा फायदा इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनियों को होगा और उनमें से एक बड़ा हिस्सा सीमेंट कंपनियों का भी रहने वाला है आईए जानते हैं कुछ सीमेंट कंपनियों के बारे में विस्तार से।

1. JK Cement Ltd

बिल्कुल यह कंपनी सेगमेंट सेक्टर में काफी पहले से कम कर रही है और 33903 करोड रुपए के मार्केट कैप के साथ आगे बढ़ती दिखाई दे रही है अभी के समय इसका फेस वैल्यू ₹10 का है और यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी प्रदान करती है सालाना दर से कंपनी की सेल्स में इंप्रूवमेंट दिखाई दे रहा है लेकिन 2023 मार्च से कंपनी की सेल्स लगातार मेंटेन रेशों मैनेजर आ रही है नेट प्रॉफिट पॉजिटिव बनता दिखाई दिया है प्रमोटर्स की होल्डिंग कंपनी में करीब 45 परसेंट के आसपास है और 39 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स इस कंपनी में अपनी होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं।

2. The Ramco Cements Ltd

यह कंपनी भी सीमेंट की मैन्युफैक्चरिंग करती है और इससे जुड़े कुछ ड्राई मोर्टल प्रोडक्ट्स भी बनती है मार्केट कैप किस कंपनी का भी 19569 करोड रुपए का है और फेस वैल्यू ₹1 के साथ है कंपनी की बुक वैल्यू ₹300 की बनी हुई है शेयर प्राइस 828₹ का है कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी अच्छा प्रदान करती है सेल्स देख सालाना दर से तो सेल्स कंपनी की बढ़ती हुई दिखाई दे रही है नेट प्रॉफिट लगातार पॉजिटिव है प्रमोटर्स होल्डिंग कंपनी में करीब 42% के आसपास है और 38% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स इस कंपनी में अपनी होल्डिंग लेकर तैयार है और 3% से ज्यादा की होल्डिंग सरकार भी इसमें होल्ड करती है।

3. Ambuja Cements Ltd

इस समय नंबर वन पर अपने आप को प्रदर्शित करते हुए आगे बढ़ रही है कंपनी अदानी ग्रुप की है जिसने पिछले 1 साल में करीब 52 परसेंट का रिटर्न प्रदान किया है मार्केट कैप के मामले में इस करो कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख 169069 करोड रुपए का है फेस वैल्यू इस कंपनी की ₹2 की बनी हुई है बुक वैल्यू 176 रुपए की है शेयर प्राइस अभी के समय 686 रुपए के आसपास है कंपनी लगभग कर्ज मुक्ति है कंपनी अपने निवेशकों को लगा था डिविडेंड प्रदान कर रही है सेल्स में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है नेट प्रॉफिट कंपनी का शानदार तरीके से पॉजिटिव दिखाई दे रहा है शेयर होल्डिंग पेटर्न देखा जाए तो प्रमोटर होल्डिंग 70% के आसपास है और करीब 22 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से लेकर इस कंपनी में स्थिर बने हुए हैं और 0.21 परसेंट की होल्डिंग सरकार के पास भी है।

Suzlon Energy के Stock पर आया बड़ा Target ब्रोकरेज ने दिया

Disclaimer : moneycontrols.org हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है।

Leave a Comment