NTPC में होगा धमाल आय बड़ा Target मिला बड़ा ऑर्डर

NTPC Limited : बिल्कुल देश में ग्रीन एनर्जी के साथ-साथ लगातार डेवलपमेंट में मांग बढ़ती जा रही है जिसका उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार हर पर्याप्त रूप से प्रयास कर रही है परंतु भारत में अभी भी ऊर्जा की काफी कमी है जिस वजह से हमें बाहर से ऊर्जा खरीदी पड़ती है जिसकी कीमत काफी महंगी पड़ती है लेकिन ऊर्जा के स्रोत उत्पन्न हो रहे हैं जिसके माध्यम से बिजली की आपूर्ति करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है हाल ही में एनटीपीसी के द्वारा सोलर ऊर्जा सेगमेंट में काम करने का विचार किया गया है और वह अपनी 243 गीगावॉट क्षमता के साथ किस सेक्टर में आने वाले हैं।

NTPC के Business Model को देखे

बिल्कुल नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के नाम से स्थगित यह कंपनी सरकार के द्वारा चलाई जाती है जो सरकारी कंपनी है बुक में पावर प्रोड्यूस और यूटिलिटी में यह कंपनी बेचने का कार्य करती है इसके अलावा कंपनी कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सुपरविजन एनर्जी ट्रेडिंग ऑयल गैस एक्सप्लोरेशन कॉल mining आदि सेक्टर से जुड़े में अपना व्यापार कर रही है इस समय₹10 की फेस वैल्यू बनी हुई है पिछले 1 वर्ष में इस स्टॉक ने करीब 86 परसेंट का रिटर्न दिया है

काफी अच्छा अपने निवेशकों को डिविडेंड राशि भी प्रदान करती है हाल ही में कंपनी को काफी अच्छी तेजी के साथ प्रदर्शित किया गया है क्योंकि कंपनी ने अपनी 9.5 गीगावॉट क्षमता के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया है जिसके तहत कंपनी आने वाले भविष्य में अपनी ऊर्जा की क्षमता को बढ़ा पाएगी और विकसित भारत में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान देने में बरकरार रहेगी।

Table

MetricValue
Market Cap₹ 3,84,958 Cr.
Current Price₹ 397
High / Low₹ 426 / 212
Stock P/E18.0
Book Value₹ 166
Dividend Yield1.95 %
ROCE10.5 %
ROE13.6 %
Face Value₹ 10.0
PAT Prev Qtr₹ 6,169 Cr.
Debt to Equity1.48
Return on Equity13.6 %
Price to Sales2.09
Sales Growth (3 Years)17.0 %
Profit Variation (5 Yrs)6.85 %
Sales Variation (10 Yrs)8.59 %
Return over 5 Years27.4 %
Return over 1 Year86.0 %
Return over 3 Years49.6 %

Railway Stocks 2024: ₹500 से कम के रेलवे स्टॉक्स जो करा सकते है तगड़ी कमाई?

ये भी पढ़े :

Disclaimer : moneycontrols.org हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है।

Leave a Comment