Adani Green में डबल कमाई का मौका आ सकती हैं तेज़ी बड़ी खबर आई ?

Adani Green Energy Stock : पिछले कुछ समय से अदानी ग्रुप के काफी स्टॉक में तेजी का माहौल बना हुआ है और ग्रीन एनर्जी के सेगमेंट की बात करें तो अदानी ग्रुप की यह कंपनी इस सेगमेंट में भी अपनी काफी अच्छी पहुंच के साथ आगे बढ़ रही है आज हम अदानी ग्रुप की इस अदानी ग्रीन एनर्जी के बारे में बात कर रहे हैं जो पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाओं में भी है पिछले 5 वर्षों में इस स्टॉक ने करीब 3823 परसेंट का रिटर्न प्रदान किया है और 1 साल में 68% का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है तो काफी किफायती और बेहतरीन और मजबूत रिटर्न माना जाता है कंपनी साल 2015 में इनकॉरपोरेट हुई थी जब से यह कंपनी रेनवाल एनर्जी पावर जेनरेशन सेगमेंट में अपना व्यापार कर रही है और यहां पर अपनी मोनोपोली के साथ आगे बढ़ती दिखाई देने लगी है।

Adani Green Energy के स्टॉक में तेजी की बातें

पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में वापस माहौल के साथ तेजी का रुख आने लगा है इन पांच दिनों में 8% की तेजी का प्रदर्शन कंपनी द्वारा प्रदर्शित किया गया है यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड राशि तो प्रदान नहीं करती है मार्केट कैप इस कंपनी का करीब 2,89,218 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 1830 रुपए के आसपास पहुंच चुकी है कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बहुत कम है लेकिन विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस मिलाकर करीब 18 परसेंट की होल्डिंग बन जाती है जिसमें से FII की होल्डिंग 16.91% है।

जाने Adani Green Stock पर एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज फ्रॉम जेफरीज द्वारा अदानी ग्रुप के इस स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए भविष्य में 70% की तेजी के साथ अच्छा टारगेट प्राइस दिया है जो करीब 2130 रुपए का बताया जा रहा है इस बात का ध्यान रखा गया है कि कंपनी जिस प्रकार आगे बढ़ रही है और कंपनी में जो क्षमता हासिल करने की बात की है 50 किग वाट की 2030 तक उसके हिसाब से बड़ी-बड़ी फ्यूचर ग्रोथ और फाइनेंशियल मजबूती के कारण ज़ेफ्रीज ने तो सलाह देती है हालांकि आप भी अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही रणनीति के साथ आगे बढ़े।

Adani Green के प्रमुख फंडामेंटल

इस कंपनी के फाइनेंशियल देखे जाए तो सेल्स सालाना दर से इंप्रूवमेंट करती दिख रही है पिछले कुछ समय में कंपनी की सेल्स में काफी बढ़ोतरी आई है नेट प्रॉफिट भी इस कंपनी का बेहतरीन तरीके से मार्च 2021 के बाद पॉजिटिव बढ़ रहा है कंपनी ने अपने टोटल असेट्स को लगातार बढ़ाया है जो एक पॉजिटिव संकेत कंपनी के प्रति प्रदर्शित करता है कंपनी की कंपाउंडिंग सेल्स ग्रोथ पिछले 3 साल की 46% रही है वहीं कंपाउंडिंग प्रॉफिट ग्रोथ पिछले तीन वर्षों में 68% नजर आ रही है।

ये भी पढ़े :

Disclaimer : moneycontrols.org हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है।

Leave a Comment