Railway Stocks जो भारत में पैसा लगाने के लिए 2024 में चर्चित ?

Railway Stocks : भारत में बड़ी रेलवे नेटवर्क की चर्चा तो प्रतिदिन होती है दुनिया भर में इसका लोहा माना जाता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से जो रेलवे की कायाकल्प की जा रही है वह काफी महत्वपूर्ण है रेलवे सिस्टम में सुधार की बात हो या लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ नए-नए रेलवे के मॉडल ला रहे सभी प्रमुख बिंदु प्रतिदिन चर्चित रहते हैं ए चर्चा करते हैं रेलवे सेक्टर की कुछ कंपनियों के बारे में जो परिचित और चर्चित दोनों ही है और इस समय अपने टारगेट और शेयर प्राइस दोनों को लेकर चर्चा में है समझते हैं व्यापार को अच्छे से बिजनेस मॉडल पर नजर डालने का प्रयास करते हैं।

Ircon International Ltd

बिल्कुल आपको बता दे पहले नंबर की जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं इस कंपनी का मार्केट कैप 24886 करोड रुपए का है साल 1976 से रेलवे कंस्ट्रक्शन में यह कंपनी अपना व्यापार कर रही है रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर हाईवे और इनसे जुड़े प्रोजेक्ट्स कंपनी बनाती है डिविडेंड राशि भी यह कंपनी अपने निवेशकों को दे रही है फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है अभी के समय शेयर प्राइस 265 रुपए के आसपास है।

Indian Railway Finance Corporation Ltd

बिल्कुल रेलवे सेक्टर की यह कंपनी भी साल 1986 से रेलवे में फंड और फाइनेंशियल मार्केट में अपनी सेवाएं दे रही है जिसमें रेलवे को कंपनी फाइनेंस और लीज देती है मार्केट कैप 234959 करोड रुपए का है शेयर प्राइस ₹180 के आसपास है यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड राशि भी प्रदान करती है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है प्रमोटर्स कंपनी में करीब 86% होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं और 2% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल नज़र आ रहे हैं।

Jupiter Wagons Ltd

यह कंपनी भी मैन्युफैक्चरिंग करती है मेटल फैब्रिकेशन की मार्केट कैप 23583 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 556 के आसपास है फेस वैल्यू इस कंपनी की ₹10 की बनी हुई है प्रॉफिट ग्रोथ कंपनी में इंप्रूवमेंट आया है प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में करीब 68% के आसपास है और 7% से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल होल्ड करते हैं।

अपने इन तीनों रेलवे कंपनियों के बारे में जान लिया है कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अच्छा रिसर्च अवश्य कर ले अपनी फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह के साथ निवेश करने का मन बना है अच्छी रणनीति के साथ आगे बड़े जानकारी वैल्युएबल लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करने का प्रयास आवश्यक कीजिएगा।

ये भी पढ़े :

Disclaimer : moneycontrols.org हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है

Leave a Comment