इन 5 Bank Stocks में तगड़ी कमाई का मौका, एक्सपर्ट्स ने दिया बड़ा टारगेट!

Banking Stocks Update: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका शेयर बाजार जुड़ी एक और खबर में, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पांच ऐसे बैंकिंग स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें बैंक सेक्टर में गिरावट के माहौल के बीच एक्सपर्ट्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तो जानते हैं क्या है इन 5 स्टॉक का नाम और कितना दिया है टारगेट। तो चलिए शुरू करते हैं।

1- IDFC First Bank

आपको बता दे IDFC First Bank के स्टॉक को लेकर के 17 एक्सपर्ट्स ने अपनी रेटिंग दी है। बता दे बाजार की जानकारो के हिसाब से स्टॉक आने वाले 1 साल में 65% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। इस स्टॉक ने बीते 1 साल में 20% का नेगेटिव रिटर्न प्रदान किया है।

2- DCB Bank

बता दें DCB Bank के स्टॉक को लेकर के 19 एक्सपर्ट्स बुलिश नजर आ रहे है। जानकारी के लिए यह भी बता दे की एक्सपट्र्स में यह उम्मीद जताई है कि स्टॉक आने वाले दिनों में निवेशकों को 50% से ज्यादा का प्रॉफिट करा सकता है। इसी के साथ स्टॉक का 43% का अपसाइड पोटेंशियल भी है। इस स्टॉक ने बीते 1 साल में 1% से कम का रिटर्न प्रदान किया है।

3- Karur Vysya Bank

वहीं, Karur Vysya Bank के स्टॉक को लेकर के 12 एक्सपर्ट्स ने अपनी रेटिंग दी है। इस स्टॉक में अगले 1 साल में 27% से ज्यादा की ग्रोथ दिखा सकता है। इस स्टॉक ने बीते 1 साल में 79% का रिटर्न प्रदान किया है।

4- Federal Bank

वहीं, Federal Bank के स्टॉक को लेकर के 31 एक्सपर्ट्स बुलिश नजर आ रहे है। बता दे यह स्टॉक 63% का रिटर्न देने की क्षमता रखता है। इस स्टॉक ने बीते 1 साल में 53% का रिटर्न प्रदान किया है।

5- City Union Bank

आपको बता दे इस स्टॉक को लेकर के 20 एक्सपर्ट्स ने अपना रेटिंग दी है। बता दे इस स्टॉक 53% में ज्यादा का अपसाइड पोटेंशियल है। इस स्टॉक ने बीते 1 साल में 31% का रिटर्न प्रदान किया है।

ये भी पढ़े Amara Raja Stock Target Price 2025,2026,2030 Update

Disclaimer : moneycontrols.org हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है।

Leave a Comment