Top 2 Solar Stock जो बना रहे निवेशकों को मालामाल दिया 50 गुणा का रिटर्न

Top Solar Stocks : पिछले कुछ दिनों से सोलर इंडस्ट्री काफी हलचल भारी रही है देखा जा सकता है हमारे प्रधानमंत्री जी का भी एक मिशन बन चुका है जिसके तहत हर घर सोलर योजना में चला रहे हैं और बिजली मुफ्त होने की बात की जा रही है हर घर पर सोलर प्लेट लग जाएंगे जिससे हर घर अपने घर की बिजली घर पर ही उत्पादन करेगा।

इसके बाद इस सेक्टर की कंपनियों ने भी तेजी की बारिश कर दी है और निवेशक को काफी कम समय में काफी बेहतरीन रिटर्न लेकर मालामाल तो किया ही है और बाजार की पहली पसंद बनते भी नजर आने लगे हैं जैसे ही बजा की गलियों में उनकी खबरें सुनना चालू हुई हमने भी रिसर्च किया और आप सभी के बीच चर्चा लेकर आए हैं इन दो स्टॉक्स के बारे में जो इस सेगमेंट में चर्चाओं का विषय है समझते हैं विस्तार से उनके बारे में फाइनेंशियल को देख देगा प्रयास भी करते है।

Waaree Renewables Technologies Ltd

आपको बता दे यह कंपनी साल 1999 से पावर जेनरेशन सेक्टर में एनर्जी के माध्यम से बिजली का उत्पादन कर रही है मार्केट कैप इस कंपनी का करीब 16550 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 1589 रुपए का है यह कंपनी अपने डिवाइस को डिविडेंड राशि भी प्रदान करती है फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है कंपनी ने अपने क्वार्टर रिजल्ट्स को दिखाया है काफी अच्छी ग्रोथ का प्रदर्शन भी किया है सालाना दर से कंपनी की सर्विस में काफी अच्छी बढ़ोतरी आ रही है नेट प्रॉफिट कंपनी का लगातार पॉजिटिव होने के साथ आगे बढ़ रहा है कंपनी प्रमोटर होल्डिंग 74% से ज्यादा की है हालांकि एक परसेंट से काम की होल्डिंग किस कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूट स्थल सकते हैं जो एक बहुत बड़ा नेगेटिव पॉइंट है ऐसी कंपनियों के लिए।

Waa Solar Ltd

यह कंपनी भी साल 2009 से सोलर सेगमेंट में सोलर पावर जेनरेशन और इससे जुड़े ट्रांसमिशन सेक्टर में काम कर रही है मार्केट कैप केवल 224 करोड रुपए का है बुक वैल्यू 137 रुपए से ज्यादा की है और शेयर प्राइस ₹100 के आसपास है फेस वैल्यू उसे कंपनी की ₹10 की बनी हुई है बल्कि गिरावट ही देखने को मिल रही है हालांकि इस कंपनी का नेट प्रॉफिट पॉजिटिव ही दिख रहा है शेयर होल्डिंग पेटर्न में प्रमोटर होल्डिंग 68% के आसपास है बाकी बची हुई होल्डिंग पब्लिक में बटी हुई है इस कंपनी में भी कोई क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल नहीं है जो काफी बेकार बात है ऐसी कंपनियों में बड़ा निवेश जो काफी बेकार बात है ऐसे छोटे मार्केट कैप वाली कंपनियों को आसानी से ऑपरेटर द्वारा ऑपरेट कर लिया जाता है इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए।

ये भी पढ़े :

Disclaimer : moneycontrols.org हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है।

Leave a Comment