IREDA Stock भरेगा नई रफ्तार या हो जाएगा Down Fall का शिकार जाने पूरी डिटेल्स ?

IREDA Stock Latest Target Release Update : यदि आप भी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट की इस कंपनी में निवेश करने का कोई मन बना रहे थे या इच्छा है तो यह जानकारी पहले अच्छे से समझ लीजिए उसके बाद आगे बढ़े क्योंकि हमने काफी विस्तार से आप तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया है फाइनेंशियल और फंडामेंटल को समझें वैल्यूएशन का सही समीकरण बनाकर आगे बढ़े और हाल ही में ही जुड़ी कुछ अपडेट समझें उसके बाद अच्छे से अपनी रणनीति तैयार करें चलिए जानते हैं विस्तार से।

मार्केट केपीटलाइजेशन बीज कंपनी का काफी ज्यादा बढ़ चुका है यह एक अच्छी खासी सरकारी कंपनी बन गई है जो अपने आईपीओ के समय से ही निवेशकों को मालामाल कर रही है कंपनी की बिजनेस प्रोफाइल देखी जाए तो यह एक एनबीएफसी है जो ग्रीन एनर्जी सेगमेंट की कंपनियों को फंड कर रही है कंपनी के काफी प्रोजेक्ट चल रहे हैं सोलर पावर विंड पावर हाइड्रो पावर ट्रांसमिशन बायोमास इंक्लूडिंग इथेनॉल वेस्ट टू एनर्जी हाइब्रिड सेक्टर के अंदर लोन बुक देख तो उनकी 60000 करोड़ के आसपास की बनी हुई है सोलर और थर्मल में करीब इन्होंने अपना 27 परसेंट स्प्लिट कर रखा है विंड एनर्जी में 18 परसेंट के आसपास है और एथेनॉल में 5% मैन्युफैक्चरिंग में 6% इस कंपनी का सेगमेंट बात हुआ है

सबसे ज्यादा इन्होंने आंध्र प्रदेश में 15% की हिस्सेदारी का लोन दे रखा है और राजस्थान में गरीब 14% हिस्सेदारी इनके पास है इनका आईपीओ नवंबर 2023 में आया था उसके बाद सही इन्होंने काफी जबरदस्त तेजी के साथ अपने बिजनेस में ग्रोथ प्रदर्शित की है कंपनी के पास आरबीआई से परमिशन मिल चुकी है गुजरात में अपना नया सब्सिडियरी बनाने की।

जानें स्टॉक से जुड़े प्रमुख बिंदु

बिल्कुल कंपनी ने प्रॉफिट ग्रोथ CAGR पिछले 5 साल का 33% से ज्यादा दिखाई है लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद भी यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड राशि नहीं दे रही है इस साल मार्च 2024 क्वार्टर तक का कंपनी का रेवेन्यू 1391 करोड रुपए रहा था और नेट प्रॉफिट करीब 337 करोड रुपए के आसपास था प्रमोटर होल्डिंग तो लगातार 75% बनी हुई है लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस इस कंपनी में अपनी इच्छा नहीं जाता रहे हैं जो इस बात का प्रदर्शन करती है कि इस कंपनी में फ्यूचर ग्रोथ पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स द्वारा चेक किया जा रहा है जो अच्छी बात बिल्कुल भी नहीं है। जिस वजह से आप कोई भी लंबी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़े 

Disclaimer : moneycontrols.org हमारा विजन लोगों में शेयर बाजार अथवा रूप से साक्षरता बढ़ाने का है हम जो भी सामग्री यहां प्रदान करते हैं वह शिक्षा के उद्देश्य विशुद्ध रूप से बनी होती है। हम किसी भी प्रकार से कोई निवेश की सलाह किसी को भी प्रदान नहीं करते हैं हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इस बात का ध्यान रखें यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है। कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। इंटरनेट के अलग-अलग माध्यम से प्राप्त करके आप तक इस जानकारी को एकजुट करने का प्रयास किया गया है।

Leave a Comment